Add To collaction

प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श

प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श

ऋषि मुनियों के सेवा में तन मन लगाया
श्री राम जी ने मर्यादा में रहना सबको सिखाया
धर्म के संस्कारों से भरा है श्री राम जी का जीवन
प्रभु श्री राम जी है जन जन का आदर्श।
जगत का कल्याण करने हेतु घुमे वन वन में
पावन है वहां की धरती जहां पड़े चरण राघव की
मर्यादा के पथ पर चलना है उनकी पहचान
प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श।
जिया तपस्वी बनकर जीवन
मातु पितु के आज्ञा का किया सम्मान
वो कोई और नही है, वो है मेरे रघुवर श्री राम
प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श।
केवट का मान प्रभु श्री राम ने बढ़ाया
साधु संत के काज संवारे
उनका पद रज पाकर तर गई गौतम की नारी
प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श।
शबरी के चखे मीठे बेर खाने वाले
पक्षीराज जटायु को मोक्ष दिया
उसके स्मरण मात्र से ही हो जाता है सबका कल्याण
प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श।
प्रभु श्री राम जी के कथा से होता है
दुःख दर्द और हर संकट का नाश
वो ही संवारे सबके बिगड़े काज
प्रभु श्री राम जी है जन जन के आदर्श।

नूतन लाल साहू

   7
3 Comments

Gunjan Kamal

04-Apr-2024 02:20 AM

👌🏻👏🏻

Reply

Mohammed urooj khan

22-Mar-2024 12:28 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Varsha_Upadhyay

21-Mar-2024 04:42 PM

Nice

Reply